सुपौल। ईद को लेकर त्रिवेणीगंज अनुमंडल कार्यालय स्थित वेश्म में शनिवार को अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता एसडीएम शंभूनाथ ने की। बैठक में पर्व को भाईचारे से मनाने की अपील की गई। एसडीएम ने लोगों से अपील की कि ईद पर्व को सौहार्दपूर्ण वातावरण एवं आपसी भाईचारे के साथ पर्व मनाएं। उन्होंने कहा कि सभी लोग एकजुट होकर एक दूसरे को सहयोग करते आए है। उसी तरह से हम आपलोगों से उम्मीद करते हैं कि सहयोग करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने वालों की सूचना दीजिए उस पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही अनुमंडल क्षेत्र के सभी संवेदनशील जगहों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल तैनात किए जाएंगे। ताकि कोई अप्रिय घटना नहीं हो सके। इसके अलावे सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है। एसडीपीओ विपिन कुमार ने सभी से ईद को शांतिपूर्ण माहौल और आपसी सद्भाव के साथ मनाने का आह्वान करते हुए कहा कि पर्व के दौरान जो भी शांति भंग करने की कोशिश करेंगे उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए अगर किसी भी प्रकार की सूचना मिलती है तो तुरंत जानकारी दें। बैठक में शामिल लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र में ईद को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की परंपरा रही है। बैठक में छातापुर प्रखंड विकास पदाधिकारी रितेश कुमार, बीडीओ अभिनव भारती, कार्यपालक पदाधिकारी राज साहिल, अग्निशमन पदाधिकारी विध्यवासिनी राय समेत सज्जन कुमार संत, कमाल खान, गौरी शंकर भगत, शालिग्राम पांडेय, जगदेव राम, मनीष चौखानी, संतोष कुमार, अजय आनंद आदि मौजूद थे।
त्रिवेणीगंज : ईद पर्व के दौरान अनुमंडल क्षेत्र के सभी संवेदनशील जगहों पर तैनात किये जाएंगे मजिस्ट्रेट व पुलिस बल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं