सुपौल। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत पब्लिक उच्च विद्यालय प्लस टू परिसर में गुरुवार को पंप चालकों के साथ एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता बीडीओ श्रीराम पासवान ने किया। बैठक में निर्वाची पदाधिकारी सह त्रिवेणीगंज एसडीएम शम्भूनाथ, बीपीआरओ शिल्पा कुमारी के अलावे मनरेगा पदाधिकारी, मत्स्य पदाधिकारी, पीएचईडी विभाग के इंजीनियर, जेई आदि उपस्थित थे। निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम श्री नाथ ने बताया कि आगामी लोकसभा 2024 के चुनाव में मतदाताओं का वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए बताया गया है। उन्होंने बताया कि सभी पंप चालकों के साथ बैठक कर अपने वार्डों व क्षेत्रों के मतदाताओं को बताए कि वह मतदान में बढ़चढ़ कर अपनी भागीदारी दें। आपके द्वारा किए गए मतदान से लोकतंत्र को मजबूती मिलेगी और हमारा लोकतंत्र जीवित रहेगा। सभी पम्प चालक अपने क्षेत्रों के मतदातों को आसानी से समझा-बुझा कर मतदान के प्रतिशत बढा सकते है। कहा कि जो व्यक्ति बाहर प्रदेश रोजी रोटी के लिए जा रहे हैं, उसे समझाए कि पहले मतदान कर ले तो ही आप कमाने के लिए बाहर जाए। जो लोग बाहर में है, उसे भी बताए कि वह चुनाव के वक्त मतदान करने अपने घर वापस आ कर मतदान कर लें। बीडीओ श्री पासवान ने सभी पंप चालकों को बताया कि मतदाता जागरूकता अभियान का बैनर को पानी टंकी के ऊपर लगाये। ताकि सभी लोग उसे पढ़ सके। उन्होंने बताया कि कोई भी पम्प चालक किसी भी पार्टी का प्रचार प्रसार या बैनर लेकर नही घूमेंगे। अगर ऐसा करते पकड़ा गया तो उस पर आदर्श आचार संहिता के उलंघन के आरोप में कार्रवाई की जाएगी। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी पंप चालकों को निष्ठापूर्वक मतदान करवाने के लिए शपथ दिलायी गयी। प्रखंड क्षेत्र के श्रीपुर पंचायत, भवानीपुर उत्तर, भवानीपुर दक्षिण एवं सुखानगर पंचायत में जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। जिसमें जीविका दीदी तथा अन्य कर्मी उपस्थित थे।
लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर पंप संचालकों के साथ हुई बैठक
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं