Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

किशनपुर : अभिभावक संगोष्ठी के अवसर पर परीक्षा व विभिन्न विधाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित

  • कार्यक्रम के दौरान लोगों को मतदान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने का किया गया आह्वान


सुपौल। उच्च माध्यमिक विद्यालय किशनपुर में शनिवार को वार्षिकोत्सव सह अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन प्रधानाध्यापक डॉ राजीव कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। मौके पर विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गान से मुख्य अतिथि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, पीएम पोषण योजना सुपौल सह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी महताब रहमानी एवं सभी अभिभावकों का अभिनंदन किया। अपने स्वागत संबोधन में एचएम डॉ राजीव कुमार ने कहा कि बच्चे ही देश के भविष्य हैं। आपलोग प्रतिदिन स्कूल आएं और विद्यालय की सभी गतिविधियों में भाग लें। मन लगाकर कर पढ़े, अगर कोई विषय वस्तु समझ में नहीं आ रही है तो शिक्षक से बार-बार पूछे जब तक कि समझ में ना आ जाएं। विद्या धन अतुलनीय एवं अनमोल धरोहर है। कहा कि विद्यालय की छात्रा दीपिका कुमारी बिहार बोर्ड एग्जाम में पूरे बिहार में छठा स्थान लायी है। लगातार दूसरे साल युविका कार्यक्रम के तहत इसरो में दुर्गेश कुमार का चयन हुआ, यह पूरे विद्यालय के गर्व का पल है। मंच संचालन करते हुए सौरभ सुमन ने कहा कि एक शिक्षक के लिए सबसे ज्यादा खुशी तब होता है, जब उसका छात्र जीवन में सफल इंसान बन जाता है।


 मुख्य अतिथि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी महताब रहमानी ने कहा कि शिक्षा विभाग का हमेशा प्रयास रहा है कि सभी बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके। बच्चों के लिए विद्यालय में कई तरह की सुविधाओं मुहैया कराई जा रही है। ताकि सुविधा के अभाव में किसी का पढ़ाई बाधित नहीं हो। सभी बच्चे मन लगाकर पढ़े। क्लास रूम पढ़ाई के साथ साथ खेल कूद, साइंस पार्क, प्रायोगिक कक्षा तथा अन्य गतिविधियों में भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें। किशनपुर हाई स्कूल के बच्चे लगातार विद्यालय, परिवार, समाज, जिला का नाम रौशन कर रहे हैं और ये आगे भी जारी रहना चाहिए। पिछले साल इसरो प्रशिक्षण में प्रेमसागर गया था, वहीं इस साल दुर्गेश जा रहा है। दीपिका ने भी मेहनत के बदौलत बिहार बोर्ड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए छठा स्थान लाई है। यह बहुत अच्छी बात है। सबों को शुभकामना देते हुए उन्होंने लोकसभा आम चुनाव 2024 में मतादातों को भाग लेने की भी अपील की। कहा कि वोट देना लोकतंत्र में मौलिक अधिकार है। सब लोग इसके महत्व को समझें और अपने आसपास के लोगों को भी मतदान के दिन सब काम छोड़कर वोट डालने के लिए प्रेरित करें।
  


इस अवसर पर छात्रा दीपिका कुमारी को मोमेंटो, मेडल देकर डीपीओ और प्रधानाध्यापक ने सम्मानित किया। वहीं वर्ग नवम में आदित्य प्रथम, अंजली द्वितीय एवं प्रिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ग्यारहवीं आर्ट्स में प्रथम स्थान पूजा, दूसरे स्थान राहुल और तीसरे स्थान पर प्रीति रही। ग्यारहवीं साइंस में प्रथम स्थान पर शिवम, दूसरे स्थान श्रुति और तीसरे स्थान पर सकीना रहीं। सबों को मेडल, कलम और प्रगति पत्रक देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा विद्यालय के सभी बच्चों को प्रगति पत्रक वितरित किया गया। साथ ही बिहार बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने वाले अभिषेक, सैजल, सूरज को भी सम्मानित किया गया। साथ ही साथ इसरो के लिए चयनित दुर्गेश कुमार को भी सम्मानित करते हुए 12 मई से शुरू हो रहे प्रशिक्षण में भाग लेने की शुभकामना दी गई। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक रोहित कुमार कुश, सुमन सौरभ, राजेंद्र, अन्नु, शोभानंद, भवेश, शीनू, सुखदेव, अर्जुन, अमृता ,मुकेश, हमीदा, अरुण, आरती, सैजल, आफरीन, आशुतोष, नईम, रितु, विनीता, प्रमोद, मंजू, रामेश्वर मंडल सहित कई अभिभावक मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं