Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

देखे जनसुराज की ओर से जारी की गई जिला कार्यवाहक समिति के सदस्यों की सूची



सुपौल। बीते बुधवार को जनसुराज ने सुपौल जिला कार्यवाहक समिति के सदस्यों की सूची जारी कर दी। सूची को जनसुराज के आधिकारिक ट्विटर (अब एक्स) हैण्डल और फेसबुक के जरिए साझा किया गया।

जनसुराज के कार्यवाहक समिति में सुपौल जिले के कुल 275 सदस्यों को शामिल किया गया है। इस सूची में जिले के सभी प्रमुख पार्टियों के कई महत्वपूर्ण लोग शामिल हैं। 


इस सूची में भाजपा, कॉंग्रेस, राजद, जद यू समेत विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के लोग हैं शामिल

जारी सूची में पूर्व सांसद विश्वमोहन कुमार सहित सुपौल से नगरपरिषद के मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा राघव, वरीय अधिवक्ता सह भाजपा के वरिष्ठ नेता नागेंद्र नारायण ठाकुर, जिला विधिक संघ के अध्यक्ष शिव प्रसाद साहू, कॉंग्रेस नेता लक्ष्मण झा, गगन ठाकुर, डॉ अमन कुमार, नीलम कुमारी, परवेज नैयर, संतोष कुमार चौधरी, शिवानी गुप्ता, रंजीत कुमार मिश्र (बसंतपुर), डॉ बीके यादव (मरौना), सुलताना प्रवीण (बसंतपुर), संजीव मिश्रा (छातापुर), इंद्रदेव साह (किशनपुर), विद्या देवी (मरौना), एकता यादव (मरौना) सहित कई महत्वपूर्ण व्यक्तियों का नाम शामिल है। 

 ये समिति जिला में जनसुराज के कार्यों को सुचारु ढंग से जारी रखने के लिए गठित की गई है। जनसुराज की ओर से यह भी बताया गया है कि यह कार्यवाहक समिति, स्थाई समिति के गठित होने तक कार्यरत रहेगी। स्थाई समिति का गठन चुनाव के द्वारा किया जाएगा। 

जिला कार्यवाहक समिति का हिस्सा बने सदस्यों ने जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर का आभार प्रकट किया और बिहार में बदलाव के लिए सही लोग, सही सोच और सामूहिक प्रयास को महत्वपूर्ण बताया है। कई लोग ट्विटर और फ़ेसबुक पर लोग जनसुराज से जुडने के लिए इच्छा जाहिर कर रहे हैं। लोगों को यह उम्मीद है कि लोकसभा चुनाव के बाद कभी भी पार्टी का गठन हो सकता है जिसमें प्रशांत किशोर के संगठन जनसुराज की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।








कोई टिप्पणी नहीं