सुपौल। नगर पंचायत वीरपुर के विभिन्न वार्डों के विद्युत उपभोक्ताओं ने शनिवार को पॉवर ग्रीड के सामने अपने प्रीपेड मीटर से राशि की कटौती होने और माइनस बेलेंस होने के चलते विभाग के खिलाफ जमकर हंगामा किया। उपभोक्ताओं ने बताया कि शुक्रवार की रात तक सब कुछ ठीक था। लेकिन शनिवार की सुबह सभी लोगों के प्रीपेड मीटर का बेलेंस माइनस में चला गया। जिससे लोगों की विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी। इसको लेकर लोगों में विद्युत विभाग के प्रति काफी आक्रोश भी देखा गया। इधर विद्युत आपूर्ति बाधित रहने के कारण लोग गर्मी से परेशान रहे। इस मामले को लेकर विभागीय पदाधिकारी कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं। पावर ग्रीड के सहायक अभियंता धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी के कारण यह समस्या हुई है। जिसका जल्द ही निदान कर लिया जायेगा।
वीरपुर : प्रीपेड मीटर में गड़बड़ी के कारण उपभोक्ताओं ने विभाग के खिलाफ किया प्रदर्शन
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं