सुपौल। मरौना प्रखंड क्षेत्र के मरौना उत्तर पंचायत अंर्तगत वार्ड नंबर 03 पुनर्वास में आग लगने से एक परिवार के तीन घर जल कर राख हो गया। इस घटना में स्व गफूर के तीन घर सहित हजारों की संपत्ति जलकर राख हुआ हो गई। स्थानीय भलुआहि निवासी रविन्द्र कुमार ने बताया कि आग इतनी भयानक थी कि जब तक ग्रामीण आग बुझाने पहुंचे, तब तक तीन घर को आग अपने आगोश में ले लिया। हालांकि काफी संख्या में ग्रामीण आग बुझाने पहुंचे थे। लोगों के प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया और आस-पास के घरों जलने से बचा लिया।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं