- 80 प्रतिशत बच्चों ने 60 प्रतिशत से अधिक अंक लाकर प्राप्त किया प्रथम स्थान
- अप्रैल माह में 50 प्रतिशत छूट के साथ प्रारंभ है नामांकन
सुपौल। आवासीय आनंद पब्लिक स्कूल मलाढ़ किशनपुर में सोमवार को एकेडमिक ईयर 2023-24 का रिजल्ट प्रचार्य एलबी यादव के द्वारा प्रकाशित किया गया। जिसमें 80 प्रतिशत बच्चे 60 प्रतिशत से ऊपर अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया, जो एक बड़ी उपलब्धि है।
प्राचार्य श्री यादव ने इस उपलब्धि का श्रेय स्कूल के शिक्षकों को दिया है। उन्होंने कहा कि हमारे शिक्षण संस्थान में शिक्षणरत बच्चों की उपलब्धि हमारी पहचान है। बताया कि इसमें कई बच्चे ऐसे भी हैं, जो काफी कम दिनों में ही बेहतर परिणाम लाया है। इतना ही नहीं मौजूदा परिवेश में भटकाव के पथ पर चल पड़े कई बच्चों को भी हमारे संस्थान में बेहतर दिशा-निर्देश व शैक्षणिक कार्य से जुड़कर बेहतर बनने का कार्य किया है। प्राचार्य ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी छात्र-छात्राओं को आगे की पढ़ाई पूरी लगन के साथ करने की अपील की ताकि आगे और भी बेहतर परिणाम सामने आ सके।
प्राचार्य श्री यादव ने बताया कि नये सत्र की शुरुआत के साथ-साथ नए बच्चों के नामांकन प्रारंभ है। उन्होंने कहा कि अभिभावकों का एक निर्णय आपके भविष्य का निर्णायक कदम साबित होगा। इसलिए बिना देर किए अपने बच्चों का नामांकन ससमय करवा लें। अप्रैल माह में होने वाले सभी नामांकन की राशि में 50 प्रतिशत की छूट दी गई है। इस अवसर पर वरीय शिक्षक मुकेश झा, अजीत कुमार, ज्योति कुमारी आदि मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं