सुपौल। लोकसभा चुनाव को भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर गुरूवार को भीमनगर थानाध्यक्ष दीपक कुमार की अध्यक्षता में थाना के पदाधिकारी व जवानों के साथ बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के 12वीं बटालियन के जवानों साथ फ्लैग मार्च निकाला गया। जानकारी देते हुए भीमनगर थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि भीमनगर भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र के अंतर्गत आता है। ऐसे में भयमुक्त व शांतिपूर्ण मतदान कराने को लेकर काफी चुनौतियां हैं। इसी के तहत फ्लैग मार्च निकाली गयी। फ्लैग मार्च भीमनगर कोशी कॉलोनी, नया बाजार, सहरसा चौक, लालपुर, कटैया पावर हाउस होते समदा चौक तक गई। जहां लोगों को भयमुक्त व शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान करने का संदेश दिया गया।
भीमनगर : फ्लैग मार्च निकाल कर शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान करने का दिया संदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं