सुपौल। लोकसभा चुवन 2024 क़ो लेकर बसंतपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में शुक्रवार को एक दिवसीय मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमंडल सुपौल के तत्वावधान में बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र के नल जल योजना के पम्प चालकों को प्रशिक्षण दिया गया। जहां पंप चालकों को शपथ दिलाया गया। पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता ई विपुल कुमार नंदन ने कहा कि निर्वाचन आयोग व जिला अधिकारी के निर्देशानुसार पंप चालकों को मतदाता जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। वह गांव समाज में लोगों को किस प्रकार मतदान के प्रति जागरूक करेगें। इसकी जानकारी विस्तार से दिया गया है। कहा कि पंप चालक अपने आसपास के लोगों को लोकतंत्र में मतदान की महत्ता को बताते हुए मतदान करने के लिए प्रेरित करेगें। प्रशिक्षण में डीआरसीसी प्रबंधक डॉ शैलेश कुमार, आरडीओ कुमार मनीष भारद्वाज, सीओ हेमंत अंकुर, बीपीआरओ प्रवीण कुमार प्रभाकर, पीएचईडी सहायक अभियंता अभिषेक कुमार, कनीय अभियंता पवन कुमार सहित पंप चालक शामिल थे।
बसंतपुर : मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत पंप संचालकों को दिया गया प्रशिक्षण
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं