Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

छातापुर : ईद पर्व के दौरान शांति भंग करने वाले असामाजिक तत्वों पर की जायेगी कड़ी कार्रवाई

  • ईद पर्व को लेकर छातापुर थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक


सुपौल। छातापुर थाना परिसर में शनिवार को ईद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक त्रिवेणीगंज एसडीपीओ विपीन कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में ईद पर्व को शांतिपूर्वक व सौहार्द के माहौल में संपन्न कराने का निर्णय लिया गया। बैठक में बीडीओ रितेश कुमार सिंह, थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार, पुअनि मो साहिद के अलावे थाना क्षेत्र के गणमान्य व जनप्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक में एसडीपीओ ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू है। इस लिहाज से ईद उल फितर पर्व को शांति और सौहार्द के साथ मनाने का अनुरोध किया। छातापुर में सभी समुदाय का पर्व आपसी भाईचारे के साथ संपन्न होता आया है। उन्हें पूरा विश्वास है कि आपसबों के सहयोग से यह ईद पर्व भी शांतिपूर्वक संपन्न हो जाएगा। बताया गया कि अनुमंडल क्षेत्र में सुरक्षा के दृष्टिकोण से 70 जगहों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। पर्व के दौरान शांति भंग करने वाले असमाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बताया कि पर्व के दिन पुलिस बल के सहयोग से मुख्य सड़क को क्लियर रखा जाएगा। ताकि सड़क पर वाहनों का परिचालन सुगमता के साथ हो सके। बीडीओ ने बताया कि सभी समुदाय के लोग आपसी मेल-मिलाप से पर्व त्योहारों को संपन्न कराते हैं। जो कि छातापुर के लिए गर्व का विषय है। प्रखंड प्रशासन इस पर्व के दिन विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस बल के साथ इलाके में भ्रमणशील रहेगी। उन्होंने पर्व के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन नहीं हो, इसका ख्याल रखने को कहा।
  

कोई टिप्पणी नहीं