Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

किशनपुर : विभिन्न मतदान केंद्रों का डीएम ने किया निरीक्षण, मतदाता एवं मतदान कर्मियों के लिये मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने का दिया निर्देश



सुपौल। लोकसभा चुनाव को लेकर डीएम कौशल कुमार शुक्रवार को किशनपुर प्रखंड के नौआबाखर पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय हांसा परिसर में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में शामिल होने से पहले डीएम ने शिवपुरी पंचायत के बूथ संख्या 35, बौराहा पंचायत के बूथ संख्या 22, नौआबाखर के बूथ संख्या 09, 10 एवं 13 के मतदान केंद्र का निरीक्षण कर चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया। जहां प्रत्येक बूथ पर मतदाता एवं मतदान कर्मियों के लिए मूलभूत सुविधा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इस दौरान डीसीएलआर सह निर्वाची पदाधिकारी पिपरा विधानसभा प्रभारी मो अली इकराम, डीएसपी आलोक कुमार, बीडीओ उदय प्रसाद, सीओ सुशीला कुमारी, बीपीआरओ रुकैया, थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार राय मुख्य रूप से मौजूद रहे।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में मात्र 60 प्रतिशत मतदान हुआ था। इतना कम प्रतिशत में मतदान होना स्वस्थ्य लोकतंत्र के लिए गंभीर विषय है। इस बार जिला निर्वाचन द्वारा 80 प्रतिशत से अधिक मतदान का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। कार्यक्रम में डीसीएलआर मो अली इकराम, डीएसपी आलोक कुमार, बीडीओ उदय प्रसाद, बीपीआरओ रुकैया, पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार झा, थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार राय, सीओ सुशीला कुमारी, पीओ मनरेगा अनंत कुमार शर्मा, प्रभारी सीडीपीओ गूंजना कुमारी, पीएचईडी जेई अरविंद कुमार, जीविका बीपीएम चंदन कुमार, विद्यालय प्रधान सुशील कुमार सुमन, मुखिया मनोज कुमार साह, सरपंच पानो देवी, सेक्टर मजिस्ट्रेट धनंजय कुमार झा, पंचायत समिति सदस्य शैलेन्द्र कुमार सहित अन्य मौजूद थे।


 मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के दौरान डीएम ने कहा कि जिले में अब तक 10 हजार से अधिक वांछित लोगों के विरुद्ध 107 की कार्रवाई कर उससे शपथ पत्र भरवाया गया है। वहीं अपराधिक पृष्ठभूमि के करीब 150 लोगों के विरुद्ध जिला बदर की कार्रवाई की गई है। अभियान चलाकर फरार अभियुक्त एवं वारंटियों को पकड़कर जेल भेजा जा रहा है। डीएम ने लोकतंत्र को मजबूत व सशक्त बनाने के लिए शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की। बताया कि मतदान सुबह सात बजे से संध्या छह बजे तक चलेगा। डीएम ने कहा कि सुपौल लोकसभा क्षेत्र में 80 प्रतिशत से अधिक मतदान हो एवं जिले का मान बढ़े, इसके लिए सबों को मिलकर प्रयास करना होगा।
 
कहा कि जिला प्रशासन की पूरी टीम स्वीप कोषांग के माध्यम से मतदान के लिए सघन रूप से मतदाताओं को जागरूक करने में जुटी है। जीविका एवं स्वच्छता की टीम वोटरों को जागरूक करने में अच्छा काम कर रही है। सर्वे के मुताबिक 90 प्रतिशत लोग गांव में हैं और 10 प्रतिशत लोग ही गांव से बाहर रह रहे हैं। बावजूद इसके कम मतदान होने के दो कारण हो सकते हैं। जिसमें पहला मतदाताओ के बीच पहले के जमाने का भय या हिंसा का डर अथवा जागरूकता का अभाव हो सकता है। आज के समय परिस्थितियां बदल गई हैं। निष्पक्ष व भयमुक्त माहौल में मतदान कराने की तैयारी की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं