सुपौल। निर्वाचन आयोग के द्वारा चुनावी घोषणा के बाद सभी प्रखंडों में आदर्श आचार संहिता का अनुपालन नियमानुसार कराया जा रहा है। यह बातें गुरुवार को एसडीएम सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार ने अनुमंडल कार्यालय में आयोजित बैठक में कही। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों से अपने-अपने क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। बैठक में बताया गया कि बिना अनुमति के सरकारी या अन्य संपत्तियों पर निरूपण संबंधी सामग्री लगाए जाने पर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी। सभी विभागों के पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे अपने-अपने विभाग के स्वामित्व से संबंधित संरचनाओं जैसे की कार्यालय भवन, पुल, पुलिया, रोड, बिजली पोल, टेलीफोन पोल, स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्रों, कॉलेज, किसान भवन, पानी टंकी इत्यादि सभी सरकारी संरचनाओं पर किसी भी प्रकार का संपत्ति विरूपण संबंधी सामग्री जैसे कि पर्चा, पोस्टर, दीवाल लेखन, इत्यादि लगाई जाती है तो उस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार विरूपण संबंधी उन सामग्रियों को हटवाते हुए दोषियों के विरुद्ध संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज कराये। बैठक में सभी विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजद थे।
सभी प्रखंडों में आदर्श आचार संहिता का नियमानुसार कराया जा रहा पालन : एसडीएम
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं