सुपौल। लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर बीमार एवं लाचार मतदान कर्मियों के गठित मेडिकल बोर्ड द्वारा स्वास्थ्य जांच हेतु 05 एवं 06 अप्रैल को 11:00 बजे पूर्वाह्न से समाहरणालय परिसर में तिथि निर्धारित की गयी है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि निर्धारित तिथि को मेडिकल जांच के समय सभी आवेदकों को मूल मेडिकल प्रमाण पत्र एवं नियुक्ति पत्र के साथ उपस्थित होना अनिवार्य होगा। ताकि उन्हें स्वास्थ्य जांच के आधार पर मतदान कार्य से विमुक्ति का निर्णय लिया जा सके। उक्त निर्धारित तिथि को उपस्थित नहीं होने वाले मतदान कर्मियों को मतदान कार्य से मुक्त नहीं किया जाएगा।
मेडिकल बोर्ड द्वारा मतदान कर्मियों का किया जायेगा स्वास्थ्य जांच
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं