सुपौल। भीमपुर थाना क्षेत्र स्थित एनएच 57 पर बुधवार की रात स्टेयरिंग फैल होने से फल लदा ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया। जिससे ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना में ट्रक का चालक और खलासी बाल-बाल बच गये। हालांकि चालक व उपचालक को मामूली सी चोट आयी है। सूचना मिलने पर पहुंची भीमपुर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया और ट्रक चालक और उप चालक को इलाज हेतु अस्पताल भेज दिया। जानकारी अनुवार ट्रक संख्या सीजे 04 एनएच 4135 पटना से फल लेकर सिलीगुड़ी जा रही थी। इसी क्रम में भीमपुर थाना से एक किलोमीटर आगे एनएच 57 पर ट्रक का स्टेयरिंग अचानक फैल हो गया। जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। गनीमत रही कि ट्रक अनियंत्रित होकर एनएच के बीच बने डिवाइडर के बीच जा फंस गयी। जिससे चालक और उपचालक बचने में सफल रहे। फिलहाल चालक व उपचालक सुरक्षित है। भीमपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार पांडेय ने बताया कि सड़क दुर्घटना की सूचना मिली थी। सूचना के उपरांत थाना से पुलिस बल को भेजकर स्थिति का जायजा लिया गया है। घटना में किसी प्रकार की क्षति नहीं हुई है। चालक और उप चालक भी सुरक्षित है। ट्रक को अपने कब्जे में लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।
भीमपुर : स्टेयरिंग फैल होने से ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, बाल-बाल बचे चालक व खलासी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं