सुपौल। ईद पर्व में शांति व्यवस्था कायम रखने को लेकर पिपरा थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। थाना अध्यक्ष संजय दास की अध्यक्षता में रविवार के पूर्वाह्न आयोजित इस बैठक में जनप्रतिनिधि, बुद्धिजीवी और समाज के सभी वर्गों के लोग उपस्थित थे। बैठक में आगामी ईद पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से मानने को लेकर विशेष चर्चा हुई। प्रखंड के विभिन्न पंचायत से आए मुस्लिम भाइयों से ईद पर्व को शांति पूर्ण मानने को लेकर सुझाव भी मांगे गए। प्रखंड में कुल 26 ईदगाह है। जिसमे ईद की नमाज अदा की जाती है। बैठक में मो एम वली, मो इफ्तिखार खां, मो गुड्डू आदि ने अपने विचार और सुझाव रखे । सबों ने कहा कि पिपरा प्रखंड हिंदू मुस्लिम भाईचारे की मिसाल है। यहां हर पर्व त्योहार शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जाता रहा है। थानाध्यक्ष संजय दास ने कहा कि ईद के दिन एहतियातन पुलिस की गश्त तेज रहेगी। नमाज के वक्त प्रत्येक ईदगाह पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। इस मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि निशांत कुमार नेहरू, पिपरा नगर पंचायत उपाध्यक्ष अरुण गुप्ता, मनोज दे, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश विश्वास, किशोर कुमार सिंह, गिरधारी मुखिया आदि मौजूद थे।
पिपरा : ईद पर्व के दौरान शांति व्यवस्था बहाल रखने को लेकर शांति समिति की हुई बैठक
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं