Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

त्रिवेणीगंज : आग लगने से आधा दर्जन घर जल कर स्वाहा, पीड़ित परिजनों की बढी मुश्किलें

सुपौल। त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमरिया पंचायत के धुमगड़ गांव वार्ड नंबर 07 में शुक्रवार को अचानक आग लग गई। इस घटना में आधा दर्जनों से अधिक घर समेत हजारों रुपए का सामान जलकर राख हो गये। आगलगी की घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। अग्निशमन टीम घटना स्थल पर पहुंची। लेकिन इससे पहले ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। ग्रामीणों का आरोप है कि आगलगी की घटना की जानकारी अग्निशमन टीम को दी गई। लेकिन सूचना के काफी देर बाद अग्निशमन की टीम घटना स्थल पर पहुंची। लेकिन इससे पहले ग्रामीणों ने कई मोटर पंप सेट के सहारे आग पर काबू पा लिया। अग्निपीड़ितों में मुकेश कुमार मंडल, रामू मंडल, चंदन कुमार, रविन्द्र मंडल, बीरेंद्र मंडल, महेश्वर मंडल आदि शामिल है। बताया जाता है कि आगलगी की घटना में आधा दर्जन घर के अलावे उसमें रखें अनाज गेंहू, तोड़ी एवं जलावन के अलावे अन्य समान भी जलकर पूरी तरह राख हो गया। पीड़ित परिवार खेती कर किसी तरह परिवार का भरण - पोषण करते है। घटना की सूचना पर जिला परिषद सदस्य प्रवेश प्रवीण, प्रमुख प्रतिनिधि दिलीप कुमार मंडल भी घटनास्थल पर पहुंचे। जिप सदस्य ने अंचलाधिकारी से जांचोपरांत उचित मुहावजे देने की मांग की है।



कोई टिप्पणी नहीं