सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय बनैनिया परिसर में मंगलवार को मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएम कौशल कुमार ने कहा कि 07 मई को होने वाली लोकसभा चुनाव में मतदाता निर्भीक और निष्पक्ष होकर अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें। ताकि मतदान का प्रतिशत अधिक से अधिक बढ सके। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसपी शैशव यादव ने कहा कि मतदान करना पूरे देश का एक राष्ट्रीय पर्व है। राष्ट्रीय पर्व में लोगों को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने में हिस्सा लेना चाहिए। मतदान करना लोगों का अधिकार है। अपने अधिकार को पहचानना चाहिए। तभी गांव और समाज सशक्त और मजबूत बनेगा। एसपी ने कहा कि अगर किसी भी लोगों द्वारा विधि व्यवस्था में व्यवधान डालते है। मतदाताओं को डराते धमकाते और प्रलोभन देते हैं तो वैसे लोगों की शिकायत अविलंब थाना में करें। जिस पर पुलिस त्वरित कार्रवाई करेगी। उन्होंने बाहर रहने वाले लोगों को भी बुलाकर मतदान में भाग दिलवाने की बात कही। जिससे कि मतदान का प्रतिशत अधिक से अधिक हो सके।
होली में घर आए मतदाताओं को मतदान तक रूकने के लिये करें प्रेरित : एसडीएम
निर्मली एसडीएम संजय कुमार ने कहा कि होली के छुट्टी में जो भी लोग घर आए हैं, वैसे लोगों को प्रेरित कर मतदान तक रुकने के लिए और अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि लोगों को जागरुक कर मतदान की प्रतिशत अधिक से अधिक बढ़ाना है। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के बाद डीएम, एसपी एसडीएम बीडीओ सहित अन्य पदाधिकारी ने बनैनिया पंचायत में कम प्रतिशत में मतदान होने वाले मतदान केंद्र संख्या 136, 137, 138, 139, 140 और 142 मतदान केंद्र का निरीक्षण किया और मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने के लिए कई प्रकार का आवश्यक दिशा निर्देश दिये। मौके पर एसडीपीओ आलोक कुमार, बीडीओ श्वेता कुमारी, भपटियाही थानाध्यक्ष किशोर कुमार, सीडीपीओ रंजन कुमारी, महिला पर्यवेक्षिका सीमा सोनी, सुनीता कुमारी, कोऑर्डिनेटर अजय कुमार ठाकुर, नित्यानंद भार्गव, स्वच्छता पर्यवेक्षक अमोद कुमार, सुभाष कुमार, सुशील कुमार, अनिल कुमार, विकास मित्र, जीविका कर्मी सहित अन्य मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं