छातापुर थाना क्षेत्र के माधोपुर पंचायत स्थित वार्ड नंबर तीन में हुई घटना सुपौल। छातापुर थाना क्षेत्र के माधोपुर पंचायत स्थित वार्ड नंबर त...
- छातापुर थाना क्षेत्र के माधोपुर पंचायत स्थित वार्ड नंबर तीन में हुई घटना
सुपौल। छातापुर थाना क्षेत्र के माधोपुर पंचायत स्थित वार्ड नंबर तीन में सोमवार की दोपहर लगी आग में दो दर्जन घर सहित लाखों की संपत्ति राख हो गई। वहीं घरों में रखा गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से बचाव कार्य में लगा एक व्यक्ति झुलस गया, जिसे नजदीक के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुबह से चल रही पछिया हवा ने आग में घी का काम किया और जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक धू-धूकर दो दर्जन घर आग की लपटों में घिर गया। हालांकि आग लगने की सूचना के बावजूद थाने से दमकल की गाड़ी विलंब से पहुंचने के कारण भी आग पर काबू पाने में लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। खासकर सिलेंडर ब्लास्ट होने के कारण बचाव कार्य में लगे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। अग्निकांड की सूचना पर पुलिस सहित प्रशासनिक पदाधिकारियों ने भी मौके पर पहुंच स्थल का जायजा लिया है। अग्नि पीड़ितों में अधिकांश रोजेदार बताए जा रहे हैं।
पीड़ितों में मो इसराजुल, मो युसूफ, मो सिराज, मो अली राज, मो इजरायल, मो इशहाक, बीबी शहनाज़, मो इकबाल, मोतीउर्रहमान, मो कुद्दुश, रहमतुल्लाह, मो शमशेर, मिनतुल्लाह, मो दिलशाद, मो अलीशेर, मो फारुक आदि शामिल हैं। इस घटना में पीड़ितों के घर में रखा नकदी, अनाज, वस्त्र, फर्नीचर आदि पूरी तरह स्वाहा हो गया। घटना में समीप के तीन अन्य घर भी आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त होने की बातें सामने आ रही है। पीड़ित मो मोतीउर्रहमान ने बताया कि हाल ही में उनकी पुत्री का निकाह हुआ है जिसकी विदाई सिर पर थी। कहा कि विदाई के लिए बड़ी मुश्किल से सामान जुटाया था जिसे आग ने लील लिया। घटना की सूचना पर अंचलाधिकारी श्री राकेश, पुलिस निरीक्षक सत्यनारायण राय, थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार सहित अन्य ने स्थल का जायजा लिया और प्रावधान के अनुरूप सरकारी सहायता का आश्वासन दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं