सुपौल। लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारी पूरी कर ली गयी है। निष्पक्ष चुनाव व भयमुक्त मतदान को लेकर हर स्तर पर तैयारी जारी है। जिसको लेकर विभिन्न कोषांग का गठन किया गया है। कोषांगों में प्रतिनियुक्ति अधिकारियों और कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कौशल कुमार ने कही। श्री कुमार सोमवार को अपने कार्यालय वेश्म में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। जहां डीएम ने बताया कि जिले में 26 मॉडल मतदान केंद्र बनाये जायेंगे। इसके अलावे 06 फिमेल मैनेज्ड, 05 दिव्यांगजन एवं 01 युवा मैनेज्ड मतदान केंद्र भी बनाये जायेंगे। कहा कि सी विजिल एप्प के माध्यम से आमलोग भी आचार संहिता उल्लंघन संबंधित शिकायत दर्ज करवा सकेंगे। कहा कि मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। कहा कि ब्रजगृह एवं मतगणना केंद्र सभी 06 विधानसभा के लिए बीएसएस कॉलेज में बनाया जायेगा। ब्रजगृह एवं मतगणना निर्माण कार्य अंतिम रूप में है। इसके अतिरिक्त मतदान केंद्रों पर दीवाल लेखन का कार्य किया जा रहा है। कहा कि 15 हजार मतदान कर्मी को प्रशिक्षण दो पालियों में दिया जा रहा है।
एसपी शैशव यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र जिले में 14 हजार 574 लोगों के खिलाफ धारा 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। सीसीए 03 के तहत चिन्हित अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई का प्रस्ताव भेजा गया है। इस साल अब तक 10760.75 लीटर देसी और 6021.57 लीटर विदेशी शराब जब्त करते हुए कुल 308 प्राथमिकी दर्ज की गयी है। शराब सेवन और तस्करी के मामले में कुल 663 लोगों की गिरफ्तारी किया गया। 496.8 किलो गांजा, 20 अवैध हथियार और 28 कारतूस की बरामदगी हुई है। एसपी ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा पर 12 व अंतर जिला सीमा पर 14 चेक पोस्ट बनाये गये हैं।
कोई टिप्पणी नहीं