सुपौल। छातापुर प्रखंड के चुन्नी पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय कटही परिसर में स्वीप कोषांग के तहत संध्या चौपाल का आयोजन किया गया। जीविका एवं स्वच्छता टीम के संयुक्त प्रयास से आयोजित संध्या चौपाल में मतदाताओं को जागरूक किया गया। साथ ही सामूहिक रुप से शपथ दिलाई गई और पोषक क्षेत्र में कैंडिल मार्च निकालकर आम मतदाताओं को प्रेरित किया गया। जीविका बीपीएम रामा कांत मंडल के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में जीविका कैडर एवं स्वच्छता टीम के सदस्यों ने बढ चढ़कर हिस्सा लिया। जीविका बीपीएम श्री मंडल ने कहा कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव में 80 प्रतिशत से अधिक मतदान का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। लक्ष्य प्राप्ति के लिए विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से लोगों को प्रेरित व जागरूक किया जा रहा है। बताया कि 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं से इस बार उसके घर पर जाकर वोट लेने की व्यवस्था रहेगी। इसके लिए वैसे मतदाताओं से 12 डी फार्म भरवाकर लिया जाएगा। खासकर प्रवासी मतदाता जो किसी मौके पर घर आये हैं उन्हें मतदान के बाद ही बाहर जाने के लिए अनुरोध किया जाएगा। वहीं वैसे मतदाता को भी वोट के लिए प्रेरित किया जा रहा है जो घर पर रहते हुए भी मतदान करने बूथ पर नहीं जाते हैं। कार्यक्रम में संत भागीरथ सप्तकोशी जीविका सीएलएफ से अमरदेव शर्मा, मो सलीम, रमेश कुमार, सुभाष कुमार, अखिलेश कुमार, स्वच्छता पर्यवेक्षक अश्विनी कुमार, कर्मी मिथिलेश कुमार, लक्षमण राम, भोली यादव, संतोष यादव, वित्तो शर्मा, कुलानंद शर्मा के अलावे जीवीका दीदी मौजूद थी।
छातापुर : 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं से घर वोट दिलाने की रहेगी व्यवस्था
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं