Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

प्रतापगंज : बाबा चौहरमल जी की समारोह पूर्वक मनायी गयी 711वीं जयंती

सुपौल। प्रतापगंज प्रखंड अंतर्गत सुरजापुर पंचायत के जयनगरा गाँव वार्ड नंबर 09 स्थित योगानंद पासवान के दरवाजे पर वीर शिरोमणि बाबा चोहरमल जी की 711वीं जयंती समारोह पूर्वक मनायी गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत की मुखिया महानंद पासवान ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात बाबा चौहरमल के चित्रों पर सभी उपस्थित गणमान्य महिला एवं पुरुष पुष्प अर्पित किया। समारोह को संबोधित करते हुए मुखिया श्री पासवान ने कहा कि वीर चोहरमाल सामंतवाद, अन्याय, जोर जुल्म के विरोध किया करते थे। वे गरीब, मजदूर, किसान और जातिवाद के घोर विरोधी थे। सभी जाति धर्म के हित में बोलते थे और समाज के सभी वर्गों के हित में काम करते थे। इस अवसर पर लालगंज से आए रघुनी पासवान ने भी उनके जीवनी पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर सरपंच हरिनंदन रजक, बिदियानंद पासवान, मुनचुन पासवान, रामप्रवेश पासवान, सुरेंद्र, दिलखुश, प्रकाश कुमार राम, राज कुमार शर्मा, राम कुमार भारती, ऋषि देवी, फुल कुमारी, परमेश्वरी देवी, महंती पासवान, मुसहरू पासवान, नारायण पासवान, दिलीप पासवान, चंदेश्वरी पासवान, देव सिंह पासवान, सुगानंद पासवान आदि उपस्थित थे। 


कोई टिप्पणी नहीं