सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड क्षेत्र के भपटियाही बाजार के समीप पूर्वी कोसी तटबंध के किनारे बसे स्थानीय ग्रामीण और दुकानदारों के दुकानों ...
सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड क्षेत्र के भपटियाही बाजार के समीप पूर्वी कोसी तटबंध के किनारे बसे स्थानीय ग्रामीण और दुकानदारों के दुकानों में आग लगने के कारण दो दर्जनों से अधिक दुकान और लोगों के टीना व फूस की झोपड़ी जल कर राख हो गया। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पूर्वी कोसी तटबंध पर पहले से रखा हुआ पुआल के एक ढेरी में अचानक आग लग जाने के कारण लालमोहन पासवान, गंगिया देवी, मो अंजार सहित दर्जनों लोगों के टीना की फूस की झोपड़ी और दुकान जलकर राख हो गया।इस घटना में 50 लाख से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गई। घटना में 15 से अधिक गैस सिलेंडर में आग लगने के कारण अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लोग अपने घर छोड़कर नेशनल हाईवे पर शरण लेने लगे।
घटना को लेकर एनएच 57 के दोनों साइड छोटी बड़ी वाहनों की लंबी कतार लग गई। करीब 01 घंटे के बाद फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ी पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है। बीडीओ श्वेता कुमारी, सीओ धीरज कुमार, थानाध्यक्ष किशोर कुमार सहित अन्य पदाधिकारी घटना स्थल का जायजा लिया। वहीं सीओ धीरज कुमार ने बताया कि घटना में पीड़ित परिवारों को सरकारी स्तर पर मुआवजा दी जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं