सुपौल। भारतीय जनता पार्टी के 44वें स्थापना दिवस के मौके पर रविवार को निर्मली विधानसभा के देवीपुर शक्ति केंद्र पर पार्टी का झंडोत्तोलन किया गया। साथ ही भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता व राघोपुर के पूर्व उप प्रमुख दीनदयाल राम को सम्मानित किया गया। भाजपा नेता प्रो बैद्यनाथ भगत ने कहा कि कार्यक्रम में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को मोदी जी का प्रणाम बोला गया एवं फिर एक बार मोदी जी की सरकार बने, इसके लिए समूह से आशीर्वाद की कामना की गई। जहां मौजूद समूह ने मोदी जी के काम की सराहना करते हुए एक स्वर में मोदी जी को वोट देने के लिए आश्वस्त किया। मौके पर शक्ति केंद्र प्रमुख रमेश प्रसाद मेहता, खुशी लाल पासवान, मो सफीक, योगेंद्र शर्मा, विलक्षण राम, रामाशीष राम सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
राघोपुर : 44वें स्थापना दिवस पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया झंडोत्तोलन
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं