- नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 06 में किराए का कमरा लेकर रहता था युवक
सुपौल। जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल मुख्यालय स्थित नपं क्षेत्र वार्ड नंबर 06 के एक घर से किराए पर रह रहा 25 वर्षीय युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है। बताया जा रहा है कि युवक ने फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली है। मृतक की पहचान डगमारा थाना क्षेत्रन्तर्गत राजपुर वार्ड संख्या तीन निवासी सुरेंद्र यादव के इकलौते पुत्र पप्पू कुमार यादव के रूप में हुई है जो अनुमंडल कार्यालय त्रिवेणीगंज में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत था। घटना मंगलवार रात की बताई जा रही है। कयास लगाया जा रहा है कि मंगलवार को काम से वापस कमरे पर लौटने के बाद उसने फंदे से लटककर जान दे दी। पड़ोस के लोगों द्वारा आवाज लगाने के बाद भी जब वह बाहर नहीं निकला तो झांककर देखने पर वह फंदे से लटकता देखा गया। मामले की सूचना त्रिवेणीगंज पुलिस को दी गई। थानाध्यक्ष रामसेवक रावत द्वारा बीडीओ अभिनव भारती और डीसीएलआर संस्कार रंजन को घटना से अवगत कराया गया। इसके बाद दंडाधिकारी की मौजूदगी में शव को फंदे से उतारा गया और परिजनों को सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद आधी रात को परिजन अस्पताल पहुंचे और आरोप लगाया कि एसडीएम त्रिवेणीगंज के दबाव में वर्कलोड के कारण युवक परेशान रहता था। कहा कि बार-बार युवक को नौकरी से निकालने की धमकी दी जाती थी जिस कारण दबाव में उसने आत्महत्या कर ली है।
बताया गया कि युवक की शादी आगामी 28 अप्रैल को किशनपुर थाना क्षेत्र में होनी थी। युवक त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 06 निवासी विद्यानंद यादव के मकान में किराए पर कमरा लेकर अकेला रहता था। मामले में एसडीएम शंभूनाथ ने बताया कि युवक बेल्ट्रॉन के माध्यम से कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत था जिसने फंदे से झूल कर आत्महत्या कर ली है। बताया कि युवक मंगलवार को कार्यालय आया था लेकिन चुनाव कार्य में व्यस्तता की वजह से मुलाकात नहीं हो सकी। उन्होंने परिजनों द्वारा लगाए जा रहे आरोप को बेबुनियाद बताया। संदर्भ में एसडीपीओ विपिन कुमार ने कंप्यूटर ऑपरेटर के सुसाइड की पुष्टि करते बताया कि परिजनों को बुलाकर शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल सुपौल भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं