Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

त्रिवेणीगंज : चूल्हे की चिंगारी से लगी आग में 28 परिवारों के 36 घर जले, दो सिलेंडर फटने से मची अफरा-तफरी



सुपौल। त्रिवेणीगंज प्रखंड क्षेत्र के जदिया पंचायत के फुलकाहा वार्ड नंबर 17 मुस्लिम टोला में रविवार को अगलगी की घटना में करीब 28 परिवारों के करीब तीन दर्जन घर जलकर राख हो गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मो जलील के यहां चूल्हे पर खाना बनाकर राख को घर के पिछवाड़े में फेंक दिया। पिछवाड़े में घास-फूस की वजह से राख से धीरे-धीरे धुंआ निकलने लगा और देखते ही देखते उससे आग की लपटें उठनी शुरू हो गयी। आग की उठती लपटें सबसे पहले घर के पिछवाड़े में बने भूसा घर को अपनी लपेटे में लिया। पछुआ हवा के कारण आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते 28 परिवारों के तीन दर्जन घरों को अपने आगोश में ले लिया। आग की उठती तेज लौ को देखकर आस-पड़ोस के लोग दर्जनों की संख्या में पहुचकर बाल्टी से पानी डालकर आग पर काबू करने की कोशिश में जुट गये। लेकिन पछुआ हवा के कारण आग काबू में नहीं आ रहा था।


 इसी बीच अलग-अलग घरों में रखे दो सिलेंडर के फटने से अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया तथा तीन लोग जख्मी हो गये। जिसका स्थानीय स्तर पर उपचार कराया गया। इसी बीच स्थानीय लोगों ने अगलगी की सूचना दमकल विभाग को दी। सूचना मिलते के बाद त्रिवेणीगंज से एक बड़ी दमकल तथा एक छोटी दमकल के साथ कर्मी घटना स्थल पर पहुंच कर आग पर कोशिश पाने की कोशिश में जुट गये। इसके कुछ देर के बाद एक बड़ी तथा एक छोटी दमकल फिर आयी। जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका। लेकिन आग पर काबू पाने से पहले ही 28 परिवार के तीन दर्जन घर जलकर राख हो गये। इस अगलगी की घटना में लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। इस घटना में पीड़ित परिवार के घर में रखा अनाज, बर्तन, आलमीरा, फ्रिज, जेवरात, जरूरी कागजात सहित नगदी जलकर राख हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही राजस्व कर्मचारी घटना स्थल पर पहुंच कर क्षति के आकलन में जुट गये। 


पीड़ित परिवार में मो हनीफ, शमीम, ईशा, पैगाम, नजरे आलम, सलाम, रहमान, सलीम, सफीउद्दीन, नरूद्दीन, जलील, यूनुस, समसुल, मसोमात खेरूल, मो सफरुद्दीन, नजीर उद्दीन, मनीफ़, जसीम, कमरे आलम, रब्बान, युनुस, सुवेदा खातून, हमीमा खातून, मो जलाल, मुस्तफा, बीबी रोजिता, मो आरिफ व सबीला प्रवीण शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं