सुपौल। ईद पर्व को लेकर भपटियाही थाना परिसर में गुरुवार को शांति समिति की बैठक सीओ धीरज कुमार और भपटियाही थानाध्यक्ष किशोर कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सीओ धीरज कुमार ने कहा कि आदर्श आचार संहिता और ईद पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने की अपील पंचायत जनप्रतिनिधियों से की। बैठक को संबोधित करते हुए भपटियाही थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने कहा कि ईद पर्व में असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले लोगों के विरुद्ध पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। थाना अध्यक्ष ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के 12 पंचायत में 19 जगह पर ईद का नमाज अदा की जाएगी। जिसको लेकर प्रशासन पूरी तरह से चौकस रहेगी। थाना अध्यक्ष ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में कहीं भी किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना और विवाद होती है तो पुलिस की इसकी सूचना तुरंत दे। आधे घंटे के अंदर घटनास्थल पर पुलिस पहुंच जाएगी। उन्होंने पंचायत जनप्रतिनिधियों को ईद पर्व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने की अपील की।
बैठक में राजस्व अधिकारी राकेश कुमार, एसआई विनायक प्रसाद, मुकुल आजाद, नीतू कुमारी, मो जकिर, मुखिया विजय कुमार यादव, पूर्व मुखिया सुरेश प्रसाद सिंह, विजय कुमार सिंह, सूर्य नारायण मेहता, संपत्ति कुमार यादव, मो सरीफुला, इफ्तेखार अहमद, मो हकीम, मो खलील, मो अंजार, मो अलाउद्दीन, नारायण रजक, सुशील कुमार, चौकीदार रूपेश कुमार, ओम कुमार सहित बड़ी संख्या में पंचायत जनप्रतिनिधि और पुलिसकर्मी मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं