सुपौल। जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल कुमार ने शुक्रवार को समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और सहायक रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष ईवीएम और वीवीपैट मशीनों का प्रथम रेंडमाइजेशन किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सुपौल जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1567 मतदान केंद्र हैं। जिसके लिये 1878 बीयू और 1878 सीयू उपलब्ध कराया गया है। कहा कि इन मतदान केंद्रों पर 2035 वीपीपैट उपलब्ध कराए गये हैं। मौके पर प्रमंडलीय आयुक्त नीलम चौधरी को जिला पदाधिकारी ने बुके देकर स्वागत किया। इस मौके पर एडीएम राशीद कलीम अंसारी, एसडीएम इंद्रवीर कुमार, शंभू नाथ, नीरज कुमार, संजय कुमार सिंह सहित अन्य पदाधिकारी व सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधि मौजूद थे।
जिले के पांच विधानसभा क्षेत्र में 1567 मतदान केंद्र स्थापित : डीएम
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं