सुपौल। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर वीरपुर पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। इस दौरान अपराधियों की धर-पकड़ के साथ-साथ वाहनों की भी सघन जांच की जा रही है। बुधवार की शाम वीरपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग चौक चौराहों पर वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत त्रुटिपूर्ण कागजात और बगैर हेलमेट वाले 17 वाहनों को पकड़ा गया। थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। जिसमें 17 वाहनों को त्रुटिपूर्ण कागजात व हेलमेट नहीं पहनने की वजह से पकड़ा गया। इस दौरान अब तक 15 चालकों से जुर्माना काटा गया। जुर्माना वसूल किये जाने की प्रक्रिया जारी है। बताया कि यह वाहन जांच आगे भी चलाया जाएगा।
वीरपुर : अपराधियों की धर-पकड़ के लिये वीरपुर थाना पुलिस द्वारा चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान, 15 का काटा चलान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं