सुपौल। लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने को लेकर शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के आशा कार्यकर्ताओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली। 07 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं को जागरूकता रैली के माध्यम से जागरूक किया गया। जागरूकता रैली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायगढ़ भपटियाही से निकाल कर प्रखंड कार्यालय, सरायगढ़ रेलवे स्टेशन सहित अन्य जगहों पर भ्रमण कर लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया गया। वहीं 18 वर्ष से ऊपर सभी मतदाताओं को निष्पक्ष और निर्भीक होकर मतदान करने के लिए अपील की गई। मौके पर बीडीओ श्वेता कुमारी, स्वास्थ्य प्रबंधक ओमप्रकाश, आशा फैसिलिटेटर मीना देवी, नीलम देवी, नूतन देवी, रेणु देवी, मनु कुमारी, सरिता देवी, किरण कुमारी, शोभा देवी, रंजू देवी, गुलाब देवी, कविता कुमारी, संजना कुमारी आदि मौजूद थे।
सरायगढ़-भपटियाही : 07 मई को होने वाले मतदान को लेकर रैली निकाल कर मतदाताओं को किया गया जागरूक
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं