सुपौल। निर्मली अनुमंडल क्षेत्र के डगमारा थाना क्षेत्र के पिपराही वार्ड नंबर 04 में शुक्रवार को अचानक आग लगने 06 आवासीय घर सहित लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गयी। आग पर स्थानीय लोग, कुनौली व डगमारा थाना के अग्निशमक से आग पर काबू पाया गया। पीड़ित मो मासूम, बीबी हजीरा खातून, बीबी रशीदा खातून, बीबी कैली, बीबी ममिना खातून, मो शमसाद आदि ने बताया कि अचानक घर में आग लगने से कुछ भी सामान नहीं निकाला जा सका। इधर घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। प्रत्यक्षदर्शी दीपक कुमार, ब्रह्मदेव मंडल, जयप्रकाश, बसंत, रामप्रवेश साह आदि ने आग लगने का कारण चूल्हे से निकली चिंगारी को बताया। घटना के बाद मौके पर पहुंची अंचलाधिकारी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि 06 परिवारों का घर अगलगी में जल गया। स्थल का लेने के बाद पीड़ितों को सरकारी लाभ मुहैया कराया जाएगा। मौके पर डगमारा थानाध्यक्ष रामानुज सिंह, कुनौली थानाध्यक्ष दयानंद महतो, एएसआई अमरेश कुमार सिंह, कृष्णा प्रसाद, नीलेश कुमार, रामानंद यादव, अजीत कुमार, आदित्य झा आदि मौजूद थे।
निर्मली : चूल्हे की चिंगारी से लगी आग में 06 घर जल कर राख
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं