Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

बिहार में BPSC TRE 3 Paper Leak मामले में प्रशांत किशोर ने कसा तंज, कहा- बिहार में प्रश्न-पत्र का लीक होना कोई न्यूज नहीं, हां! बिना प्रश्न-पत्र लीक हुए परीक्षा हो जाए, वो जरूर न्यूज है


पटना : बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो गया है। बीते 15 मार्च को बिहार में TRE 3 के तहत परीक्षा का आयोजन किया गया था लेकिन जांच में पता चला कि पेपर एक दिन पहले ही लीक हो गया था। इसी बीच युवाओं के हक के लिए हमेशा मुखरता से अपनी बात रखने वाले जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने पेपर लीक मामले में कहा कि बिहार में यह रोजमर्रा की घटना बन गई है। पिछले बार भी जब BPSC का पेपर लीक हुआ था तब बहुत सारे छात्रों ने मुझसे कहा था कि आप इस पर कुछ बोलिए, ट्वीट कीजिए। तो मैंने उस समय भी कहा था और अब भी कह रहा हूं कि पिछले 10 सालों में 60 से ज्यादा अलग-अलग परीक्षाओं के पेपर लीक हुए हैं पर इस पर कोई जवाबदेही तय नहीं कर रहा है।


पिछली बार BPSC पेपर लीक होने के बाद जिस व्यक्ति को मामले में जिसे दोषी पाया गया उसकी कुछ दिनों बाद ही बड़े मंत्रियों के साथ बड़े-बड़े फोटो अखबार में छपी । जब शिक्षा मंत्री और पूर्व शिक्षा मंत्री सबकी साठ-गांठ और फोटो छपेगीं तो प्रश्न पत्र लीक नहीं होगा तो क्या होगा? बिहार में प्रश्न-पत्र का लीक होना कोई न्यूज नहीं है। हां! बिना प्रश्न-पत्र लीक हुए परीक्षा हो जाए, वो जरूर न्यूज है।

कोई टिप्पणी नहीं