सुपौल। भपटियाही थाना परिसर में गुरुवार को होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक राजस्व पदाधिकारी राकेश रंजन की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में राजस्व पदाधिकारी राकेश रंजन ने कहां की आदर्श आचार संहिता और होली पर्व, रमजान पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने की अपील पंचायत जनप्रतिनिधियों से की। बैठक को संबोधित करते हुए एसआई आनंद कुमार सिंह ने ने कहा कि होली, रमजान पर्व में असामाजिक तत्वों एवं हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। डीजे बजाने वाले और जुलूस निकालने वाले के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले लोगों के विरुद्ध पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। एसआई आनंद सिंह ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में कहीं भी किसी भी प्रकार की घटना और विवाद होती है तो पुलिस की इसकी सूचना तुरंत दे। आधे घंटे के अंदर घटनास्थल पर पुलिस पहुंच जाएगी। उन्होंने पंचायत जनप्रतिनिधियों को होली और रमजान पर्व को दोनों समुदायों से शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने की अपील की। बैठक में मुखिया विजय यादव, पूर्व मुखिया सुरेश प्रसाद सिंह, विजय कुमार सिंह, राजेंद्र साह, विजय मंगरदैता, रमेश मुखिया, सुशील कुमार मोदी, मो। जकिर, श्याम कुमार यादव, उमेश कुमार, सुखदेव पंडित, देवचंद चौपाल, ओमप्रकाश पंडित, नारायण रजक, मो। तजमुल, चौकीदार रूपेश कुमार ओम कुमार, राधेश्याम पासवान, शिव नारायण पासवान सहित बड़ी संख्या में पंचायत जनप्रतिनिधि और पुलिसकर्मी मौजूद थे।
सरायगढ़-भपटियाही : होली के दौरान डीजे पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध, हुड़दंग मचाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं