सुपौल। प्रतापगंज बाजार स्थित हनुमान मंदिर से पश्चिम मानमल पारख के सूने घर का फायदा उठा चोरों ने नगदी सहित जेवरात और अन्य सामान चुरा लिया। जानकारी अनुसर मानमल अपने प्रथम तल्ला स्थित अपने कमरों को बंद कर 03 मार्च को मुंबई चले गये थे। घर की देखभाल की जिम्मेदारी घर के सामने जैन मंदिर के पुजारी को देकर गये थे। 16 मार्च को बाजार के ही कालीकरण किसी काम के लिए मानमल को फोन किया था। मानमल ने मुंशी रामाराऊत और मंदिर के पुजारी को साथ कर घर खोलकर काम कर लेने को कहा था। जब कालीकरण उन दोनों को लेकर मकान के उपर गये तो देखा कि मेन गेट का ग्रील खुला पड़ा है। जब भीतर गये तो सामने कमरे का ताला खुला पड़ा था और कमरे में रखा आलमारी भी खुला था। उन्होंने चोरी होने की शंका देख उन लोगों ने मानमल को फोन कर घटना की जानकारी दी। साथ ही पुलिस को भी सूचना दी। बाजार में चोरी घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष प्रमोद झा सअनि शर्मा पासवान को घटना स्थल पर भेज कर चोरी की जानकारी ले ली। इधर चोरी घटना की जानकारी होने पर मानमल अपने लड़के के साथ रविवार की शाम मुंबई से प्रतापगंज पहुंच कर अपने सामान की खोज खबर ली। जिसमें बीस हजार नगदी सहित सोने की अंगुठी, चांदी के सिक्के और अन्य सामान गायब था। सोमवार को थाना पहुंच कर पीड़ित ने चोरी की लिखित सूचना देकर कारवाई की गुहार लगाई। थानाध्यक्ष श्री झा ने बताया कि चोरी से संबंधित आवेदन मिला है। शीध्र कार्रवाई कर संलिप्त चोरों की गिरफ्तारी की जायेगी।
प्रतापगंज : सूने घर में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं