Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

प्रतापगंज : होली के दौरान डीजे का नहीं करें प्रयोग, मिलन समारोह के नाम पर नहीं लगाएं जमघट

सुपौल। आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर होली पर्व व रमजान शांतिपूर्ण ढंग से मनाने को लेकर थाना परिसर में शनिवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीराम पासवान तथा अंचलाधिकारी आशू कुमार ने संयुक्त रूप से की। मौके पर इंस्पेक्टर अणु प्रिया, थानाध्यक्ष प्रमोद झा, पूर्व विधायक लखन ठाकुर, पूर्व प्रमुख रमेश प्रसाद यादव, उपप्रमुख कार्तिक किशोर भिंडवार, रंजीत प्रसाद सिंह सहित पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि व गणमान्य तथा सभी धर्मों के लोग उपस्थित थे। बीडीओ श्री पासवान ने बताया कि रंगों का पर्व होली व मुसलमानों का पर्व रमजान का महीना साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव के तहत मतदान होने के कारण आदर्श आचार संहिता लागू है। होली और रमजान दोनों ऐसा पर्व है, जहां लोग एक-दूसरे से मिलकर बधाई देते हैं। ऐसे में कोई राजनीतिक पोस्टर, बैनर या नेताओं का जमघट लगाना अचार संहिता का उल्लंघन के दायरा में आता है। सभी लोगों से अपील है कि पर्व को मानते वक्त ऐसा कोई भी कार्य नहीं करें, जो अचार संहिता का उल्लंघन हो। सीओ ने कहा कि चुनाव को देखते हुए सौहार्दपूर्ण व शांत वातावरण में पर्व मनाए। थानाध्यक्ष श्री झा ने कहा कि डीजे पर पूर्णतः पाबंदी होने के कारण कोई भी डीजे का प्रयोग नहीं करें। किसी भी प्रकार की मिलन समारोह के नाम पर राजनीतिक जमघट नहीं लगाएं। पर्व के दौरान असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रहेगी। इस मौके पर संतोष भिंडवार, अनिल यादव, महानंद पासवान, मनोज मरीक, रीत नारायण कुसियेत, मो जफरुल हसन, विजय बिराजी, कृष्ण कुमार मंडल ,राधे यादव, अनिल कुमार साह उर्फ टीपू, राजकुमार यादव, रामेश्वर यादव, नारायण पादुका, ललित भगत, उमेश यादव, प्रदीप बसेदार, सादिक अंसारी, फिरोज आलम, बबलू गोईत, विक्टर कुमार, शनि, दिलीप कुमार सिंह, शनि शर्मा पासवान सहित दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे।


कोई टिप्पणी नहीं