Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

किशनपुर : उच्च माध्यमिक विद्यालय किशनपुर की छात्रा दीपिका ने मैट्रिक परीक्षा में जिले में संयुक्त रूप से प्राप्त की पहला स्थान

सुपौल। उच्च माध्यमिक विद्यालय किशनपुर की छात्रा दीपिका कुमारी ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा में कुल 500 अंकों की परीक्षा में 483 अंक प्राप्त किया है। वह राज्य में छठा व जिले में संयुक्त रूप से प्रथम स्थान हासिल किया है। दीपिका कुमारी मलाढ पंचायत के वार्ड 12 मलाढ गांव निवासी विकास झा और सिंटू देवी की सुपुत्री है। इस शानदार उपलब्धि पर स्कूल एचएम डॉ राजीव कुमार ने कहा कि दीपिका कुमारी एक मेधावी छात्रा रही है। वह नियमित रूप से विद्यालय आकर पढ़ाई करती थी। साथ ही विद्यालय के शैक्षणिक और सह शैक्षणिक गतिविधियों में बढ़चढ़ कर भाग लेती थी। उसने मैट्रिक में गणित में 100 अंक, विज्ञान में 98 अंक, सामाजिक विज्ञान में 96 अंक, संस्कृत में 95 अंक, हिंदी में 94 अंक और अंग्रेजी में 73 अंक प्राप्त की है। दीपिका कुमारी ने बातचीत में बताया कि उसने आठवीं तक की पढ़ाई मध्य विद्यालय अपने गांव मलाढ़ से की है। घर में बहन दिव्या कुमारी और दिया कुमारी ने भी हमेशा पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित किया। अपने इस सफलता का श्रेय उच्च विद्यालय किसनपुर के विज्ञान शिक्षक जितेन्द्र कुमार को देते हुए दीपिका ने कहा कि जितेंद्र सर मुझे हमेशा हौसला बढ़ाते रहते थे। हिंदी शिक्षिका गुंजन कुमारी ने भाषाई शुद्धता और व्यक्तित्व के विकास में काफी सहयोग दिया। दीपिका की इच्छा आगे चलकर इसरो में वैज्ञानिक बनने की है। विद्यालय के शिक्षक योगेंद्र कुमार योगेश, संजीव, राजेंद्र रोहित, प्रमोद कुमार पंकज, राकेश, सुवीर, प्रणिता, मधु, अन्नु, सुमन सौरभ सहित कई शुभचिंतकों के साथ-साथ जिला कार्यक्रम पदाधिकारी महताब रहमानी ने भी फोन कर बधाई दी। 



कोई टिप्पणी नहीं