सुपौल। लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के आलोक में सुपौल लोकसभा संसदीय क्षेत्र अंतर्गत 43-सुपौल विधानसभा के कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों 132 उत्क्रमित मध्य विद्यालय बलवा पुनर्वास (पश्चिम भाग) में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पोषक क्षेत्र अंतर्गत अवस्थित एक स्कूल के प्रांगण में सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार की अध्यक्षता में क्षेत्र के आम मतदाताओं को वोटिंग के लिए प्रेरित किया गया। इस मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में अवर निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा युवा और प्रथम बार वोटर बने मतदाताओं को चुनाव के इस महापर्व में भागीदारी करने की अपील की गई। प्रखंड विकास पदाधिकारी ज्योति गामी एवं अन्य पदाधिकारियों ने भी मतदाता शपथ के माध्यम से सभी लोगों से अपील की। बताया कि स्वीप गतिविधि रोस्टर के अनुसार लो वीटीआर वाले सभी मतदान केंद्रों पर अलग-अलग टोला मुहल्ला में मतदाता जागरूकता अभियान का संचालन किया जा रहा है। ताकि ज्यादा से ज्यादा वोटर लोकतंत्र के महापर्व में वोटिंग कर देश के इस महापर्व को सफल बनाएं।
कम मतदान प्रतिशत वाले जगहों पर चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान, दिलाया गया शपथ
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं