सुपौल। पिपरा प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार को धूमधाम से बिहार दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्रखंड के विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों क...
सुपौल। पिपरा प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार को धूमधाम से बिहार दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्रखंड के विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभात निकाली गई। कई विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। बिहार दिवस पर कन्या मध्य विद्यालय पिपरा के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभातफेरी निकाली गई, जो पिपरा बाजार के विभिन्न सड़कों से गुजरते हुए प्रखंड कार्यालय पिपरा पहुंची। प्रभातफेरी में शामिल छात्र-छात्राएं बिहार विकास की तख्तियां लिए थे। मतदाता जागरूकता को भी लेकर स्लोगन लिखे गए थे। प्रभातफेरी में कन्या मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक रमेश कुमार, शिक्षक चंदन कुमार, राजीव कुमार, ज्योतिष झा, निधि कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, रूपलता भारती सहित विद्यालय के छात्र-छात्रा शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं