सुपौल। स्वीप कोषांग के तहत मतदाता जागरूकता अभियान के लिए लोक स्वास्थ्य प्रमंडल सुपौल के माध्यम से पंप चालकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण उप विकास आयुक्त सुधीर कुमार की अध्यक्षता में टीसीपी भवन पिपरा में आयोजित की गयी। प्रशिक्षण में पंप चालकों को निर्देश दिया गया कि अपने-अपने वार्ड एवं पंचायत में घर-घर जाकर मतदाताओं को अपने मताधिकार का उपयोग करने हेतु मतदान केंद्र पर भेजने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। विशेष कर वैसे मतदाता-फर्स्ट टाइम वोटर को जागरू करेंगे, जो पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। साथ वैसे मतदाताओं को भी जागरूक करेंगे, जो घर में रहकर भी वोट देने नहीं जाते हैं। सभी को यह निर्देश दिया गया कि निष्पक्ष रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु अपने मतदान केंद्र पर जरूर जाएं। इस प्रशिक्षण पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता विपुल कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता त्रिवेणीगंज संस्कार रंजन, डॉ शैलेश कुमार, सोनम कुमारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। मौके पर "वोट देने जाना है-अपना फर्ज निभाना है" कार्यक्रम का शुभारंभ उप विकास आयुक्त द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता शपथ सभी पंप ऑपरेटर को दिलायी गई।
पिपरा : मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को लेकर पंप चालकों दिलाया गया शपथ
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं