Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

छातापुर : बिहार दिवस पर विभिन्न विद्यालयों द्वारा निकाली गयी प्रभातफेरी



सुपौल। छातापुर प्रखंड के बलुआ, लक्ष्मिनियां, डोडरा, मधुबनी, विशनपुर, तुलसीपट्टी आदि विद्यालयों के स्कूली बच्चों के द्वारा बिहार दिवस मनाया गया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा प्रभातफेरी निकाली गयी। बलुआ बाजार स्थित आदर्श मध्य विद्यालय, मध्य विद्यालय लक्ष्मीनियां, मध्य विद्यालय ललितग्राम, मध्य विद्यालय चापिन आदि स्कूलों के बच्चों द्वारा प्रभातफेरी निकाल कर लोगों को मतदान के प्रति भी जागरूक किया। लोगों को प्रेरित करते हुए कहा कि जब भी वोट डालने जाएं-पहचान पत्र साथ लेकर जाएं, वोट हमारा है अनमोल-कभी न लेंगे इसका मोल आदि नारे लगाये गए। बच्चों ने क्षेत्र में लोगों को शत-प्रतिशत मतदान करने, इसके अधिकार व महत्व की जानकारी दी। मौके पर प्रधानाध्यापक राजेश कुमार ने कहा कि देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की इसी धरती से ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अंग्रेजों के खिलाफ आंदोलन का शंखनाद किया था। बिहार की अस्मिता को वर्तमान परिवेश में सहेजने व संरक्षित करने की आवश्यकता है। ताकि परंपरा को प्रगति से जोड़कर इतिहास को आगे ले जाया जा सके। मौके पर शिक्षक गुणानंद सिंह, बिनोद कुमार समेत अन्य शिक्षक शिक्षकाएं मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं