Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

वीरपुर : होली में हुड़दंगियों पर नियंत्रण के लिये मंगाये गये अतिरिक्त पुलिस बल

सुपौल। होली पर्व को लेकर वीरपुर अनुमंडल थाना में जिला से 29 पुलिस कर्मियों को भेजा गया है। इसमें से नौ पुलिस कर्मी वीरपुर थाना में रहेंगे। जबकि शेष 20 पुलिस कर्मियों को वीरपुर के अलावे भीमनगर, रतनपुर, करजाइन बाजार, राघोपुर और प्रतापगंज थाना भेजा गया। यह सभी अतिरिक्त पुलिस के कर्मी होली के दौरान विभिन्न चिन्हित जगहों, चौक-चौराहों पर तैनात होकर होली में हुड़दंग मचाने वालों पर नियंत्रण रखेंगे। वीरपुर थाना परिसर में एसडीएम नीरज कुमार की अध्यक्षता में 21 मार्च को होली और रमजान को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने कई चिन्हित जगहों पर पुलिस बहाल करने की बात कही थी। होली के मद्देनजर अनुमंडल थाना वीरपुर से रविवार को अनुमंडल क्षेत्र के सभी थानों में अतिरिक्त पुलिस बल को भेज दिया गया है। ताकि शांतिपूर्ण माहौल में होली पर्व मनाया जा सके। 


कोई टिप्पणी नहीं