सुपौल। लोकसभा चुनाव को लेकर स्वीप कोषांग सुपौल के बैनर तले हरि प्रसाद साह महाविद्यालय निर्मली में युवा मतदाताओं का पाठशाला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ इंद्रदेव सिंह यादव ने की। वहीं एसडीएम संजय कुमार सिंह, बीडीओ जफरुद्दीन, प्रो अतुलेश्वर झा सहित अन्य के द्वारा कॉलेज में अध्ययनरत युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। बताया गया कि पहला वोट देश के लिए करना है। जलपान से पहले मतदान करने बूथ पर जाना है। कॉलेज के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने मतदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी युवाओं को इस लोकसभा चुनाव में बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी ने युवाओं में जोश भरने का काम किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अतुलेश्वर झा ने सभी का स्वागत किया। द्वितीय इकाई के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ कृष्णा चौधरी ने पदाधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ अब्दुल मतीन ने की। मौके पर काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
निर्मली : एचपीएस कॉलेज में 'युवा मतदाताओं का पाठशाला' कार्यक्रम का हुआ आयोजन
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं