सुपौल। छातापुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सार्वजनिक विश्रामालय में भाकपा अंचल परिषद की बैठक हुई। अंचल सचिव रघुनंदन पासवान की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में केंद्र सरकार के आर्थिक नीतियों की आलोचना की गई। वहीं जन समस्याओं को दूर करने में उदासीन रवैया रहने तथा गरीब कल्याण की योजनाओं के क्रियान्वयन की शिथिलता पर सरकार को घेरा। अंचल सचिव श्री पासवान ने कहा कि गलत नीतियों के कारण ही महंगाई चरम पर पहुंच गया है। बेरोजगारों की फौज भी दिनों दिन बढ़ती जा रही है। सरेआम अपराध और भ्रष्टाचार का बोलबाला हो गया है और सभी सरकारी दफ्तर बिचौलिया व दलालों के चंगुल में है। जिसके कारण पीड़ित एवं वंचित लोगों को कहीं भी न्याय नहीं मिल रहा है। गरीब, मजदूर, किसान व महिलाएं सबसे ज्यादा उपेक्षा के शिकार हो रही है। कहा कि मोदी सरकार ने कॉरपोरेट घरानों के सामने घुटना टेक दिया है। ऐसे 28 कंपनियों को पहले अरबों रुपए का कर्ज दिया फिर उसे माफ कर दिया गय। नोटबंदी और जीएसटी लागू करके कॉरपोरेट घरानें को लाभ पहुंचाया गया। रेलवे, हवाई अड्डा जैसे सरकारी संस्थानों को निजी हाथों में सौंपने का खेल चल रहा है। बैठक में भूमि विवाद को दूर करने, भूमिहीनों को बसाने, जल नल योजना के नाम पर सरकारी राशि की लूट तथा शराबबंदी कानून की विफलता सहित केंद्र सरकार के गलत नीतियों एवं विभिन्न मुद्दों को लेकर आंदोलन चलाने का निर्णय लिया गया। मौके पर जगदेव यादव, बुचाय यादव, विरंची सादा, फुलेश्वर पासवान, गुलाबचंद यादव, लालो सिंह, शिवनंदन ठाकुर, सूर्यानंद पासवान, बतसिया देवी आदि मौजूद थी।
छातापुर : केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण बढ़ी महंगाई
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं