Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

वीरपुर : लापरवाही का आरोप लगा कर एलएनएमएस कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने किया हंगामा

सुपौल। वीरपुर अनुमंडल मुख्यालय स्थित एलएनएमएस कॉलेज में सीआईए टेस्ट परीक्षा देने के लिए गुरुवार क़ो लगभग 1200 छात्र छात्राएं पहुंचे। लेकिन कॉलेज प्रशासन के द्वारा उन छात्रों के लिए मात्र 200 प्रश्नपत्र ही उनके बीच बांटा गया। वहीं छात्र-छात्राओं के बैठने के लिए समुचित व्यवस्था नहीं की गयी। जिससे परेशान आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय के प्रवेश द्वार पर महाविद्यालय प्रशासन के विरोध में जमकर हंगामा किया। हंगामा देख महाविद्यालय प्रशासन की ओर से वीरपुर थाने को इसकी सूचना दी गई। सूचना पाते ही थाने की पुलिस महिला जवानों के साथ कॉलेज पहुंची। पुलिस के समझाने के बाद भी छात्र-छात्रा शांत नहीं हुए। इसके बाद कॉलेज के प्रधान सहायक वीरेंद्र ठाकुर ने छात्रों के समक्ष ही नोटिस बोर्ड पर अगले आदेश तक उक्त परीक्षा रद्द किए जाने का नोटिस चिपकाया। इसके बाद मामला शांत हुआ। आक्रोशित छात्रों का कहना था कि महाविद्यालय द्वारा 28 से 30 मार्च तक परीक्षा लिए जाने की सूचना दी गई थी। लेकिन ज़ब परीक्षा देने आए हैं तो 1200 छात्र छात्राओं में केवल 200 ही प्रश्नपत्र सभी छात्रों के बीच बांट दिया गया। ऐसी स्थिति में 1200 छात्र 200 प्रश्नपत्र में कैसे परीक्षा दे सकेंगे। छात्रों का कहना था कि यहां ना तो बैठने की कोई व्यवस्था की गई और ना ही बिजली का प्रबंध किया गया। यह महाविद्यालय प्रशासन की लापरवाही को दर्शाता है। प्रभारी प्रधानाचार्य पंकज शर्मा ने बताया कि सीआईए की परीक्षा ली जा रही थी। लेकिन क्षमता से अधिक छात्र-छात्राओं के आने के कारण की गई व्यवस्था अचानक गड़बड़ा गई। जिस कारण छात्र-छात्राएं उग्र हो गए। अगले आदेश तक परीक्षा रद्द कर दिया गया है। 



कोई टिप्पणी नहीं