सुपौल। छातापुर विधानसभा के विधायक नीरज कुमार सिंह के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री बनने के बाद पहली बार वीरपुर पहुंचने पर कार्यकर्ता व स्...
सुपौल। छातापुर विधानसभा के विधायक नीरज कुमार सिंह के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री बनने के बाद पहली बार वीरपुर पहुंचने पर कार्यकर्ता व स्थानीय लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में भाजपा, जदयू और लोजपा के कार्यकर्ताओं ने भारी संख्या में पहुंचकर मंत्री श्री सिंह क़ो फूलों की माला, बुकें व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। मंच पर आसीन राघवेन्द्र झा के साथ साथ एनडीए के घटक दल लोजपा प्रखंड अध्यक्ष कामता प्रसाद गुप्ता, जदयू प्रखंड अध्यक्ष मंटू उर्फ़ अनिल खेड़वार मौजूद थे। मंत्री श्री सिंह ने लोगों का धन्यवाद दिया कि क्षेत्र के लोगों और वोटरों ने उन्हें बिहार विधानसभा तक पहुंचाने का काम किया, जिससे मुझे दो बार मंत्री बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि बिहार में हर घर नल का जल एक चेलेंज वाला विभाग है। यह देश और राज्य दोनों हीं सरकार के लिए चेलेंज का विषय है। लेकिन घबराने की जरुरत नहीं है। पहले जिस प्रकार पानी बून्द बून्द आता था, वैसा अब नहीं होगा। लोगों के घर से अब शुद्ध और स्वच्छ पानी धारा के साथ बहेगी और हर घर में नल का जल मिलेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर मंडल अध्यक्ष अभय कुमार जैन ने की। मंच पर पूर्व जिलाध्यक्ष रामकुमार राय, विधानसभा प्रभारी बैजनाथ भगत, पिंटू मण्डल, कल्याण मिश्र, मुख्य पार्षद सुशील वैश्य, मंटू खेड़वार, कामता प्रसाद गुप्ता के अलावे गोपाल आचार्य, आशीष देव, पवन मेहता, बबन मेहता, संजीत सिन्हा, किरण कुसवाहा, उपमुख्य पार्षद रीमा दास, सुशील मेहता, सुमन सिंह, पशुपति प्रसाद गुप्ता, कमल सिंह, संजय मांझी, बिमल कुमार, श्रवण पोद्दार, प्रमोद गुप्ता, विनोद महतो, सुमित कुमार सिंह, अप्पू सिंह, गीता देवी, सीताराम दास, अजय कुमार साह, चन्दन देव आदि मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं