सुपौल। अनूपलाल यादव महाविद्यालय त्रिवेणीगंज के परिसर में गुरूवार को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जयदेव प्रसाद यादव की अध्यक्षता मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नागेंद्र चौधरी, एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी सह जिला नोडल पदाधिकारी प्रो विद्यानंद यादव मौजूद थे। प्राचार्य डॉ यादव ने कहा कि मतदान लोकतंत्र का महापर्व है। सुयोग्य प्रतिनिधि चयन के लिए निस्वार्थ भाव से मतदान करना चाहिए। हमारा मतदान अमूल्य है। युवा मतदाता जो प्रथम बार मतदान करने जा रहे हैं, उसका पहला मतदान देश के लिए अवश्य होना चाहिए। स्वयंसेवकों को चाहिए कि सबों को मतदान के लिए प्रेरित करें। कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो यादव ने बताया कि भारत जैसे सबसे बड़े लोकतंत्र के लिए मतदाता का अहम भूमिका है और सबका मतदान आवश्यक है। ताकि सुयोग्य और अस्थाई सरकार का गठन हो सके। एनएसएस के स्वयंसेवकों और महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली भी निकला गया।
कार्यक्रम में एनएसएस के द्वितीय इकाई के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो कुमारी पूनम, तृतीय इकाई के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो शंभू यादव, प्रो विनोद कुमार विमल, डॉ अरुण कुमार, प्रो पुलकित प्रसाद यादव, प्रो चंद्रकांत कुमार, राम सुंदर यादव, गगन कुमार, दिग्दर्शन एवं एनएसएस के स्वयंसेवक प्रिया राज, कोमल कुमारी, मनीषा कुमारी, शिल्पी ज्योति, श्वेता जैन, काजल कुमारी, मनीषा कुमारी, सुमन कुमारी, रणजीत सिंह, अजय कुमार आदि मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं