Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

सीमावर्ती क्षेत्र के लालपुर हाट में ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल सह कोचिंग सेंटर का हुआ शुभारंभ

  • छातापुर में वर्षों से संचालित मुख्य विद्यालय से इतर ब्रांच स्कूल की हुई स्थापना

सुपौल। अररिया जिला के सीमावर्ती सुपौल के मोहनपुर स्थित लालपुर हाट में रविवार को ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल सह कोचिंग सेंटर का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में रामपुर मुखिया प्रतिनिधि मो हासिम, कटहरा मुखिया मो साबिर कौशर, राजेश कुमार, शशिभूषण सिंह, इंदू कुसियैत, महेंद्र मंगरैता आदि मौजूद थे। मौके पर आगत अतिथियों का पाग व शाल से स्वागत किया गया। शुभारंभ के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें विद्यालय के बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। खासकर देशभक्ति गीतों पर नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति ने आगत अतिथियों को विभोर किया।


मौके पर स्कूल सह कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर नीरज कुमार झा ने कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में बेहतर शिक्षा का विस्तार व बच्चों को कम ख़र्च में उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करना उनकी संस्था का मुख्य उद्देश्य है और इसी लक्ष्य को लेकर उन्होंने लालपुर हाट जैसी जगह पर स्कूल का शुभारंभ किया है। बताया कि वैसे तो उनकी संस्था का मुख्य ब्रांच छातापुर बस पड़ाव के समीप वर्षों से सेवा प्रदान करता रहा है। लेकिन इसी को सुदूरवर्ती क्षेत्रों तक पहुंचाकर ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को बेहतर शिक्षा से जोड़ने के संकल्प के साथ उनकी टीम आगे बढ़ रही है। उन्होंने बताया कि आरंभिक सत्र में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से छात्राओं को नामांकन में 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर योग्य शिक्षकों की सेवा ली जा रही है जो बच्चों में संस्कार के साथ ज्ञान का अलख जगाएंगे।

शुभारंभ के मौके पर शिक्षक बिजेंद्र मिश्र, अंबे शेखर मिश्र, बबलू यादव, बमबम जी, विकेश जी, सोनी झा, नंदिनी कुमारी, छाया कुमारी, निशा शर्मा, नेहा कुमारी, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के उपेंद्र सहनोगिया, सीरज श्रीवास्तव, तुलाकांत शर्मा, मैनेजिंग डायरेक्टर अमित कुमार झा, प्रिंसिपल अनोज कुमार झा सहित दर्जनों की संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं