Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

प्रशिक्षण के दौरान मतदान कर्मियों को ईवीएम व वीवीपैट प्रतिस्थापन की दी जानकारी



सुपौल। लोकसभा आम निर्वाचन 2024 हेतु मतदान कर्मियों को सुपौल उच्च माध्यमिक विद्यालय सुपौल में शनिवार को पीठासीन पदाधिकारियों का एवं राधेश्याम टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज सुपौल में तृतीय मतदान पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। सुपौल उच्च माध्यमिक विद्यालय सुपौल में 18 कमरा में तथा राधेश्याम टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज सुपौल में 09 कमरों में प्रशिक्षण संचालित किया जाता है। प्रशिक्षण का जायजा लेने पहुंचे वरीय पदाधिकारी (प्रशिक्षण कोषांग) सह अपर समाहर्ता ताराकांत महतो वियोगी ने पीठासीन पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी पीठासीन पदाधिकारी प्रशिक्षण को गंभीरता से प्राप्त कर इस बार चुनाव में पीसीसीपी की व्यवस्था नहीं होगी, जैसा कि ईसीआई द्वारा निदेश प्राप्त है। डिस्पैच सेंटर पर सामग्री करने के उपरांत आप लोग चेक लिस्ट से सारी सामग्री का मिलान कर लेंगे। मतदान दल के सभी अधिकारी पुलिस बल के साथ वाहन कोषांग से वाहन प्राप्त कर मतदान केंद्र के लिए प्रस्थान करेंगे। वाहन में जीपीएस लगा रहेगा। आप लोग डिस्पैच सेंटर से प्रस्थान करने के उपरांत सीधे मतदान केंद्र पर जायेंगे, रास्ते में कहीं भी रूकना नहीं है।


नोडल मास्टर प्रशिक्षक अंजनी कुमार ने बताया कि सभी पीठासीन पदाधिकारी ईवीएम का व्यक्तिगत प्रशिक्षण एवं तैयार किए जाने वाले पैकेट से संबंधित विभिन्न प्रकार के प्रपत्र को भरने का प्रशिक्षण आपलोग अच्छी तरह से प्राप्त कर लें। ताकि मतदान केंद्र पर आपको कोई कठिनाई नहीं हो। साथ ही ईवीएम या वीवीपैट के प्रतिस्थापन के संबंध में बताया गया। मॉकपोल के समय सीयू, बीयू, वीवीपैट में से जिस यूनिट में खराबी आयेगी, सिर्फ वही यूनिट बदला जायेगा, लेकिन वास्तविक मतदान के दौरान सीयू में खराबी आने पर तीनों यूनिट, बीयू में खराबी आने पर तीनों यूनिट यानि सीयू, बीयू तथा वीवीपैट तीनों बदल जायेगा। लेकिन वीवीपैट में खराबी आने पर सिर्फ वीवीपैट बदला जायेगा। वास्तविक मतदान के दौरान पूरा सेट बदलने के पश्चात पुनः मॉकपोल किया जायेगा एवं नोटा सहित प्रत्येक उम्मीदवार को एक-एक मत डालकर मॉकपोल की प्रक्रिया पूर्ण की जायेगी। वास्तविक मतदान के दौरान अगर सिर्फ वीपीपैट बदला जाता है तो मॉकपोल की प्रक्रिया नहीं की जायेगी।

  

नोडल मास्टर प्रशिक्षक धर्मेंद्र कुमार ने प्रशिक्षण के दौरान बताया कि जो तृतीय मतदान पदाधिकारी सीयू के प्रभारी होंगे, मतदाता से मतदाता पर्ची प्राप्त करेंगे एवं ऊंगली में लगे अमित स्याही की जांच करेंगे। उसके बाद वैलेट बटन दबाकर मतदाता को मतदान प्रकोष्ठ में मतदान करने हेतु जाने की अनुमति देंगे। प्रशिक्षण सत्र के सफल निष्पादन हेतु सुपौल उच्च माध्यमिक विद्यालय सुपौल में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना राहुल चन्द्र चौधरी एवं राधेश्याम टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी पीएम पोषण योजना महताब रहमानी प्रभारी पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किये गये हैं।


कोई टिप्पणी नहीं