सुपौल। राघोपुर थाना क्षेत्र के सिमराही बाजार अंतर्गत हॉस्पिटल रोड स्थित श्री लक्ष्मी ज्वेलर्स में हुए चोरी की घटना में राघोपुर पुलिस ने दो ...
सुपौल। राघोपुर थाना क्षेत्र के सिमराही बाजार अंतर्गत हॉस्पिटल रोड स्थित श्री लक्ष्मी ज्वेलर्स में हुए चोरी की घटना में राघोपुर पुलिस ने दो चोरों को चोरी गए सामानों के साथ गिरफ्तार किया है। उक्त मामले में जानकारी देते थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि चोरी की घटना के अनुसंधान के क्रम में राघोपुर पुलिस ने दो चोरों को चोरी की सामान के साथ गिरफ्तार किया है। बताया कि चोरों की पहचान थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर सायत वार्ड नंबर 2 निवासी शिव जी कुमार और वार्ड नंबर 1 निवासी सूरज कुमार के रूप में किया गया है और उक्त दोनों चोरों के घर से ही चोरी का सामान बरामद किया गया। बताया कि बरामद सामान में विभिन्न प्रकार के चांदी का आभूषण और घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल है। वहीं थानाध्यक्ष ने चोरी का ठिकरा दुकानदार के सिर ही फोड़ते हुए कहा कि यह चोरी दुकानदार की गलती से हुआ है। जिस दिन चोरी की घटना हुई, उस दिन दुकानदार ने अपने दुकान का ताला नहीं लगाया था, जिसके कारण चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
कोई टिप्पणी नहीं