सुपौल। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत हरि प्रसाद साह महाविद्यालय निर्मली में सोमवार छात्रों व अध्यापकों की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में मतदान को लेकर छात्रों व अध्यापकों के बीच विमर्श हुई। इस दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अतुलेश्वर झा ने लोकतंत्र में मतदान की अहमियत पर प्रकाश डाला। कहा कि अधिक से अधिक मतदान कैसे हो और लोग कैसे जागरूक हो, इसको लेकर चर्चा की गयी। साथ ही मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए गांव, शहर तथा आसपास के मतदाताओं को मतदान केन्द्र तक लाने के लिए प्रेरित करने की बात कही गयी। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ कृष्णा चौधरी ने भयमुक्त एवं निष्पक्ष मताधिकार का प्रयोग करने को कहा। मौके पर डॉ पंकज कुमार, डॉ संतोष कुमार सिंह, पल्लवी, लक्ष्मी, अर्जुन यादव सहित स्वयंसेवकों ने अपना विचार रखा। विद्यार्थियों में मतदान जागरूकता के प्रति उत्साह और उमंग देखा गया।
निर्मली : कॉलेज के छात्र-छात्राओं के बीच मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं