Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

अग्नि पीड़ितों के बीच लायंस क्लब ने राहत सामग्री का किया वितरण, हर संभव मदद का दिया भरोसा

सुपौल। नगर परिषद वार्ड नंबर 25 में बीते दिनों भीषण अगलगी की घटना हुई। जिसमें बहुत सारे लोग बेघर हो गये। जिसमें की अधिकतर लोग बहुत ही ग़रीब व झोपड़ी में रहने वाले मरीक समुदाय से हैं एवं बांस से सामग्री बना कर एवं बेच कर जीवन-यापन करते हैं। सोमवार को लायंस क्लब सुपौल के सदस्यों ने इस भीषण अग्निकांड के पीड़ित परिवारों के बीच दैनिक उपभोग की सामग्री के साथ-साथ भोजन का भी कुछ सामान दिया। संस्था के सदस्यों ने भविष्य के सहयोग के लिए भरोसा दिलाया। कई छोटे-छोटे बच्चों को देख वे द्रवित हो गये। लायंस क्लब अध्यक्ष भरत कुमार झा ने कहा कि लायंस क्लब इंटरनेशनल विश्व भर में अपने सेवा कार्यों के लिए जाना जाता है। संस्था के वरीय सदस्य डॉ शांति भूषण ने राहत सामग्री वितरित करते हुए पीड़ितों को जरूरत के चिकित्सा सुविधा भी मुफ़्त देने का भरोसा दिया। संस्था के सचिव डॉ करण अपूर्वा, ख़ज़ांची राजेश मोहनका, मुकेश अग्रवाल पप्पू, दीपक अग्रवाल, मुकेश जैन एवं अविनाश अग्रवाल मोनू आदि ने पीड़ितों को घर जाकर आश्रितों को वितरण स्थल तक लाया। लायंस क्लब के संयोजक धर्मेंद्र सिंह पप्पू ने कहा कि इस अग्निकांड में पीड़ित अधिकतर मरिक समुदाय के लोग हैं और ये लोग हमारे घरों के किसी भी शुभ कार्य में अपने हाथों बनाये बांस के सामग्रियों के द्वारा शुभ करते हैं और शोभा बढ़ाते हैं। उनके इस आपदा काल के दुख के घड़ी में उनके साथ खड़े होने में काफ़ी संतुष्टि मिली। धर्मेंद्र पप्पू ने इस कार्यक्रम को सफल करने के लिए नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज जैन, वार्ड पार्षद कामेश्वर पासवान, अजय मरिक एवं किशोरी लाल शर्मा को धन्यवाद दिया। 


कोई टिप्पणी नहीं